- Interoduction( परिचय )
क्लच प्राय: इंजन और गियर बॉक्स के मध्य में फिट किया जाता है जैसे की fig 1. पर दिखया गया है क्लच प्राय: इंजन की ड्राइव गियर बॉक्स से जोडने या तोड़ने का साधन है। इंटरनल कंबस्शन इंजन प्राय : गाड़ी को चलाने के लिए जरूरी तातक पैदा नही कर पाता। इसलिए जरूरी है की इसका संबंद्व Transmistion से तोड़ा जाये और इंजन को पहले बिना लोड के स्पीड पर चलये ताकि वह काफी टॉर्क बना पाये और धिरे -२ उसकी ड्राइव को Transmistion से जोड़े जिसके बिना झटका लगे गाड़ी चले जब हम क्लच को पूरी अंगेज करे तो यह इंजन की सारी ताकत गियरबॉक्स तक पुंचाये और उसके अंदर कोई स्प्लैज नहीं होनी चाहिए।
![]() |
Fig 1. Layout of Power flow in Vehicle. |
2. Function Of Clutch ( क्लच के कार्य )
- क्लच सदैव इंजन की पावर को गियर बॉक्स से तोड़ता है।
- स्टार्ट करते समय इंजन को थोड़ा गर्म करने के लिए और इंजन की स्पीड बढ़ा कर उसमें गाड़ी को चलाने की क्षमता बढ़ाने के लिए क्लच का प्रयोग किया जाता है।
- क्लच का कार्य इंजन का संबंध गियर बॉक्स से तोड़ने के लिए किया जाता है ताकि गियर आसानी से बदले जा सके और गियर को हानि ना हो
- इंजन का संबंध गियर बॉक्स से तोडना जबकि ब्रेक लगाकर गाड़ी को खड़ा करना हो।
- इंजन पर गाड़ी चलाने का लोड धीरे - धीरे बिना झटका दिए उठाने में भी क्लच का योगदान होता है। जब इंजन स्टार्ट करते हैं तो स्पीड कम होती है। और पावर भी कम उत्पन्न होती है।और खड़ी गाड़ी को चलाने के लिए अधिक पावर की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए जरूरी है कि इंजन को चलाकर स्पीड बढ़ाई जाए , जिससे उसके पास गाड़ी चलाने के लिए काफी शक्ति हो इसीलिए क्लच को सदैव इंजन और गियर बॉक्स के बीच में लगाया जाता है ताकि ड्राइवर इंजन का संबंध थोड़ और जोड़ सकें। गियर बॉक्स के अंदर कई गियर फिट किए जाते हैं। जब गाड़ी 1 गियर में चल रही है। तो उसको दूसरा गियर डालने के लिए अगर क्लच ना हो तो जबरदस्ती खींचकर डालना पड़ेगा क्योंकि 1 गियर तेज चल रहा होता है और दूसरा धीरे इससे गैर के दांत टूट सकते हैं या गियर बदलने में कठिन हो जाते हैं। इसी लिए आवश्यक है कि गियर बॉक्स का इंजन के साथ संबंध तोड़ दे ताकि गियर थोड़ा धीरे हो जाए और उसमें ड्राइविंग पावर ना हो कि यह एक दूसरे के साथ स्लिप करके engage किये जा सके। दूसरे अर्थों में क्लच एक कपलिंग है जो इंजन को गियर बॉक्स से कनेक्ट और डिस्कनेक्ट करता है।
Working System Of Clutch( क्लच की कार्यबिधि )

Simple clutch plate.

1 comments:
Click here for commentsAccha hai sir